हजारीबाग टेबल टेनिस जून में होगी राज्य स्तरीय रैंकिंग प्रतियोगिता, सिद्धार्थ सिंह बने जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष, सालाना वार्षिक आम सभा में लिया गया निर्णय

0
121

न्यूज स्केल संवाददात
हजारीबाग। हजारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ (एचडीटीटी) के सालाना वार्षिक आम सभा हज़ारीबाग के मिशन रोड स्थिति आवासीय कैम्प कार्यलय में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर झारखण्ड राज्य टेबल टेनिस संघ के प्रतिनिधि के रूप में पर्यवेक्षक साकेत कुमार सिन्हा वरीय उपाध्यक्ष झारखण्ड राज्य टेबल टेनिस संघ और अजय कु महाजन धनबाद जिला टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष उपस्थित थे। इस बैठक में नये सदस्यों का स्वागत किया गया, पिछले सचिव रिपोर्ट को पढ़ा गया, सालाना वार्षिक बजट पर चर्चा हुई ज़िसे सर्वसम्मती पारित कर दिया गया। टेबल टेनिस खेल को और खिलाड़ियों के उत्थान पर चर्चा किया गया,खेल में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को जोड़ने और विद्यालय और विश्वविद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।ततपश्चात् नये कमिटी की चयन किया गया जिसमे अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, वरीय उपाध्यक्ष करन जायसवाल सर्वसम्मती से चयन किया गया साथ उपाध्यक्ष रूचि कुजूर, सोमा अग्रवाल, अनुप राजेश लकड़ा, बहादुर राम, महासचिव भैया मुरारी सिन्हा,संयुक्त सचिव रविंद्र कुमार, ज्योति कुमारी, कोषाध्यक्ष अमित मल्होत्रा, कार्यकारणी समिति सदस्य बादल अग्रवाल, सत्यम हिमांशु, विकास कु दास, शत्रुजय कुमार चयन किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनुप राजेश लकड़ा ने किया।