Kunda/Chatra: रामनवमी पूजा कमिटी के अध्यक्ष बने बंटी व सचिव बने अरबिंद

0
255

रामनवमी पूजा कमिटी के अध्यक्ष बने बंटी व सचिव बने अरबिंद

कुंदा(चतरा)। सोमवार को रामनवमी पूजा को लेकर कुंदा प्रखंड मुख्यालय अंबेडकर चौक के समीप महावीर मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रामनवमी पूजा हर्षाेल्लास के साथ मनाने को लेकर कमिटी का गठन करते हुए बंटी कुमार को अध्यक्ष व सौरभ कुमार एवं उमेश गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया। वही सचिव अरबिंद व कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता को बनाया गया। अध्यक्ष ने बताया की इस बार कुंदा में भव्य रूप से रामनवमी मनायी जाएगी। जिसमें गाजे बाजे के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकी निकाली जाएगी। मौके पर मुखिया मनोज कुमार साहू, रंजीत कुमार सौंडिक, लवकुश कुमार गुप्ता, अजित मिश्रा आदि उपस्थित थे।