
जिला क्रीड़ा पदाधिकारी व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के नेतृत्व में छात्रों ने किया 2 किमी पैदल मार्च
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/इटखोरी। बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित जतराहीबाग चौक से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक करीब 2 किलो मीटर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। वहीं इटखोरी प्रखंड मुख्यालय में भी बीडीओ सोमनाथ बंकीरा के नेतृत्व में साईकिल रैली निकाल कर मतदान के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित छात्रों के पैदल रैली का नेतृत्व जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद ने किया। जागरूकता रैली में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ कई मतदाताओं ने भाग लिया। जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने रैली के स्टेडियम पहुंचने के पश्चात छात्र-छात्राओं को अपने जानने, पहचानने वालों करीबी लोगों को मत के प्रति जागरूक करने की बात कही। उन्होने कहा इस लोकतंत्र में हर एक मत का महत्व है। ज्ञात हो कि उपायुक्त् सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा निर्देशन में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है।