न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सदर प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत सेहदा बिरहोर टोला में स्वीप कार्यक्रम के तहत संध्या चौपाल कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप शामिल होकर बिरहोर मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाया। साथ ही उनके मत के अधिकार की विस्तृत जानकारी उनके बीच साझा किया। उन्होने कहा इस बार दिन भर 20 मई 2024 को सुबह 07ः00 बजे से साम 05ः00 बजे तक आप निर्भय, भयमुक्त होकर अपना मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबुत बनाएं। उन्होने वृद्ध मतदाताओं के साथ सेल्फी खिचाया। वहीं बिरहोर परिवार के मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रितम बिरहोर, ललन बिरहोर, प्रेमी कुमारी, रीना कुमारी, आकाश कुमार, सुभाष बिरहोर 06 बच्चे से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके लक्ष्य की जानकारी ली। उन्होने कहा अगर आपके पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो अविलम्ब मिले आपके पठन-पाठन के लिए हर संभव मदद किया जाएगा। आगे उन्होने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन कीट का भी वितरण किया। साथ ही मौके पर उपस्थित बिरहोर परिवारो के समस्याओं से रूबरू हुए। साथ में एसडीओ सिमरिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, बीडीओ समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।