दर्जनों ट्रेक्टर अवैध बालू भंडारण को सीओ ने किया जब्त, अवैध कारोबारियों में हड़कंप

0
262

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। बुधवार देर शाम टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया जंगल में रखे दर्जनों ट्रेक्टर अवैध बालू भंडारण को सीओ विजय दास ने जब्त कर लिया। बताया गया कि करीब 50-60 ट्रैक्टर माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से भंडारित बालू जिसका बाजार मूल्य लगभग चार-पांच लाख रुपए है। वहीं इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों को चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सूत्रों की मानें तो विभागीय कार्रवाई की भनक लग जाने के कारण हीं अवैध कारोबारियों द्वारा लगभग 40-50 ट्रैक्टर बालू को हटा लिया गया था। बहरहाल, कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अभियान में सर्वेश सिंह, अभिषेक कुमार, उपेन्द्र सिंह समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे।