जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु की अधिकारियों संग ऑनलाइन बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

0
200

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर गूगल मीट के माध्यम से रविवार को बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से छुटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूचि में शामिल करने हेतु प्राप्त किए जा रहे प्रपत्र 6 की स्थिति (परियोजनाओ के श्रमिकों का भी फार्म 6 के माध्यम से मतदाता सूचि में नाम जोड़ने से संबंधित), सीएपीएफ लोकेशनवार मूलभुत सुविधाएं, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल द्वारा निर्माण कराए जा रहे स्नानागार एवं शौचालय आदि कार्यों, शौचालय निर्माण किस मद से कराया जा रहा है, जिले के सभी बूथों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था, स्वीप गतिविधि, विद्युत की उपलब्धता समेत अन्य की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सीएपीएफ लोकेशन पर किए जा रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ को दिया गया। साथ ही उन्होने कहा ससमय शौचालय निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाय। वैसे बूथ जहां पर विद्युत की उपलब्धता नहीं है, वैसे बूथों पर विद्युत आपूर्ति हेतु वैकल्पिक व्यवस्था कर लिया जाय। कहा निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही देखी जाएगी तो अविलम्ब अधिकारी और कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी। सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कार्यों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करें। वर्ष 2019 के निर्वाचन के दौरान वैसे बूथ जहां 46 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है उसकी सूचि उपलब्ध कराते हुए वैसे बूथों पर विशेष रूप से स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिससे लोकसभा निर्वाचन के दौरान अधिक से अधिक मतदाता अपना मत का प्रयोग कर सके। साथ ही कहा कि जिन प्रखंड विकास पदाधिकारियों के कार्य निर्वाचन के दौरान संतोषजनक होंगे, वैसे पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि वैसे मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूचि में शामिल नहीं हो सका है वैसे मतदाता 23 अप्रैल 2024 के संध्या तक बूथ स्तर के पदाधिकारी से मिलकर या ऑनलाइन माध्यम से प्रपत्र 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूचि में शामिल करा सकते है। बैठक में उप विकास आयुक्त, एसडीओ सिमरिया, चतरा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, संबंधित कार्यपालक अभियंता समेत अन्य सभी संबंधित शामिल थे।