
न्यूज स्केल विशेष संवाददात
चतरा। एसपी विकास कुमार पांडेय के पदस्थापन के बाद से पुलिस अवैध करोबार में लगे असमाजीक तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। महज डेढ़ माह में चतरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से एक दर्जन नशो के कारोबार में संलीप्त तस्करों को पुलिस जेल भेज चुकी है। पाएसडीपीओ सिमरिया अजय कुमार केसरी ने इस संबंध में कहा कि चतरा पुलिस मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। अफीम व ब्राउन शुगर के खिलाफ लगातार कार्रवाई होने से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात हो कि बीते 28 सितंबर 2023 को 515 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिद्धौर निवासी राजेदव दांगी व उसके पुत्र रोहित राज को गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में पत्थलगड़ा व गिद्धौर के अलावे कुंदा थाना क्षेत्र से अफीम तस्कर को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है।