चतरा लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी होंगे बलबंत यादव

0
549

न्यूज स्केल संवाददाता, अभिषेक यादव की रिपोर्ट
चतरा/कुंदा। चतरा लोकसभा से बलवंत यादव निर्दलीय चुनाव लड़ेंग बलवंत यादव। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद दूरभाषा पर की है। श्री यादव ने बाहरी पर निशाना साधते हुए कहा कि चतरा लोकसभा के जनता को मूर्ख बना कर बाहरी लोग शासन करते आ रहे हैं। ज्ञात हो की बलवंत यादव लातेहार जिले के बालूमाथ के रहने वाले हैं। चतरा लोकसभा में उनकी अच्छी खासी पकड़ बताई जाती है। चतरा लोकसभा सीट झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से एक है। इस सीट पर सबकी नजर रहती है। चतरा संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें से तीन अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। चतरा सीट पर अनुसूचित जाति और जनजाति के अलावा पिछड़ी जातियों का खासा दबदबा है और पलामू, चतरा और लातेहर जिले झारखंड के पिछड़े जिलों में से एक है। चतरा लोकसभा की अधिकांश आबादी गांवों में रहती है और इसमें अधिकतर अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं। इस सीट पर पिछड़ी जाति की भी अच्छी तादात है। चतरा लोकसभा में चतरा (एससी), लातेहार (एससी), मनिका (एसटी), सिमरिया (एससी) और पांकी सामान्य विधानसभा सीटें आती हैं। श्री यादव ने कहा कि गांव में रहने वाले लोगों का दुख दर्द हम समझता हूं।