जंगल में लावारिस हालत में मिली चोरी गई बाइक

0
154

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के कहुआ घाट जंगल से शनिवार को लावारिश स्थिति में बाइक मिला है। बाइक गिद्धौर नीचे टोला निवासी दशरथ राणा की है। दशरथ ने बताया कि महुआ चुनने वाले लोगों ने लावारिस स्थिति में बाइक पड़े होने की सुचाना दी। सुचाना मिलते ही उक्त स्थल पर पहुंचा तो देखा मेरी बाइक है और सुरक्षित अपने कब्जे में ले घर लाया। बाइक में बैटरी नही था। मालूम हो  कि बीते 18 अप्रैल देर शाम गिद्धौर रामनवमी मेला टांड रामनवमी मेला से उक्त बाइक को कोई ले गया था।