
न्यूज स्केल डेस्क
रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम की घोषणा 19 अप्रैल 2024 को होने के साथ ही बोर्ड अध्यक्ष की ओर से राज्य टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है। इस वर्ष ज्योत्सना ज्योति ने राज्य स्तर में पहला स्थान प्राप्त किया है। बताया गया है कि टॉपर्स लिस्ट में शामिल परीक्षार्थियों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया जाएगा। झारखंड बोर्ड में ज्योत्सना ज्योति 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। उनके अलावा सना संजोरी 98.6 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या 98.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। टॉप 3 में लड़कियों ने ही जगह बनाई है।
यहां 10वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड
सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर लॉगिन करें।
उसके बाद होम पेज पर जाकर JAC Class 10th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें
फिर पहले अपना रोल कोड़ और रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखेगा, उसके बादअपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें या पीडीएफ बना लें…
3 लाख 38 हजार 398 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इनमें से 205110 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। 153733 परीक्षार्थी द्वितीय और सिर्फ 19555 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। वहीं इस बार के रिजल्ट में लड़कियों में बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91 रहा। लड़कों का पासिंग परसेंटेज 89.70 रहा। बोर्ड का कहना है कि अगले 10 दिनों में 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।