ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं जुलूस तो कहीं झांकी की रही धुम, मेल का भी हुआ आयोजन

0
333

न्यूज स्केल संवाददाता

तरा/पत्थलगडा/प्रतापपुर। जिले के इटखोरी, गिद्धौर, पत्थलगडा, हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा, गिद्धौर व टंडवा यादि प्रखंडों में महावीर झंडों का मिलान जुलूस निकाल कर गुरुवार को जगह-जगह पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। वहीं कुंदा, इटखोरी, पत्थलगडा, प्रतापपुर, टंडवा व गिद्धौर के दुवारी में बीते देर रात भव्य झांकी व जुलूस निकाली गई। इस दौरान पारंपरिक अस्त्रों के खेलो का प्रदर्शन भी हुआ और जय श्रीराम व जय बंजरगबली के जयघोष से वातावरण गूंजायमान होता रहा।

देर रात्री रामनवमी पूजा समिति बरवाडीह व पत्थलगडा के झांकी का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रुप से विधिवत फीता काट कर किया गया। इसके अलावे नावाडीह व नुनगावं आदि गांवों में भी रामनवमी पर जुलूस व जीवंत झांकी निकाली गई।

वहीं गुरुवार को भी मेले में सभी अखाड़ों के झांकी के साथ झंडा का मिलान किया गया। इस दौरान कई मुस्लिम धर्मावलंबी भी एक से एक कर्तब दिखाए। वहीं उपरोक्त प्रखंडों में पुलिस व प्रशासनीक पदाधिकारी जुलूस व झांकी के दौरान मौजूद रहे। प्रतापपुर प्रखंड में रामनवमी के पर निकाले गए जुलूस व झांकी में हजारों की संख्या में लोग शामिल थे। मुख्य जुलूस प्रतापपुर रामनवमी पूजा समिति के तत्वाधान में प्रतापपुर बजरंगबली मंदिर से निकाला गया जिसमे योगियारा-मैराग, गुरीया, महूंगई, बभने, गोमे, रामपुर आदि गांव के भी जुलूस शामिल हुए।