
न्यूज स्केल संवाददात
रांची। रांची के अनन्या सीटी शिव हनुमान मन्दिर, सिमलिया में बुधवार को श्री रामनवमी पूजा धूम धाम से मनाया गया। अनन्या सीटी में निवास करने वालों ने सर्व प्रथम अपने घरों में महावीरी पताकों का ध्वजारोहण किया, उसके उपरांत सभी घरों से ध्वजा लेकर हनुमान मन्दिर, सिमलिया पहुंचे और बजरंगबली की पूजा अर्चना किया।
पूजा आयोजन में सिद्धेश्वर पांडेय (अध्यक्ष), लखन नायक (कोषाध्यक्ष), संतोष सिंह (सचिव), मुरारी शरण सिन्हा(उपाध्यक्ष), रामजीवन यादव (उपसचिव), राजकिशोर शर्मा, अरुण ठाकुर, उपेन्दर नायक, निखिल जी, सुमित जी, विनय पांडेय, विकाश जी, सतीश पांडेय, पुजारी राघवेंद्र मिश्रा व सभी अनन्या सिटी निवासियों ने सहयेग किया।