न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को जिला मुख्यालय में प्रशान द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आम लोगों को अफवाह एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने हेतु पूरे जिले वासियों को जागरूक किया गया। साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक भावना को भड़काने वाले से भी निपटने हेतु पुरी तैयारी से अवगत फ्लैग मार्च कर कराया गया। मार्च उपायुक्त आवास से प्रारंभ हुआ जो जतराहीबाग, केसरी चौक, पुराना पेट्रोल पंप, मारवाड़ी मोहल्ला, मेन रोड, काली मंदिर एवं पोस्ट ऑफिस चौक तक किया गया। आम जन से अपील किया गया कि सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाह पर ध्यान नहीं दें, अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक भावना को भड़काने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जाता है तो उसकी सूचना अविलंब जिला प्रशासन को दें। इस दौरान उपायुक्त ने कहा की शांतिपूर्वक चतरा में मंगला जुलूस निकालकर अखाड़ा के प्रतिनिधियों के साथ शहरवासियों ने एक बेहतर संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पर्व में किसी भी तरह का व्यवधान न हो इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी तरह तैयारी कर रखी है। शहर के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने के साथ जुलूस के निर्धारित रूट में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा के साथशहर के विभिन्न क्षेत्रों की नियमित ड्रोन से निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। चिन्हीत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में दंडाधिकारी के साथ पुसि कर्मियों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने शहरवासियों के साथ अखाड़ा प्रतिनिधियों से शांतिपूर्वक सरकारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की है। वहीं एसपी श्री पांडेय ने कहा है कि रामनवमी शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर चतरा पुलिस पूरी तरह तैयार है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ मेंन रोड में पुलिस विभाग के द्वारा ईको कंपनी के साथ आईआरबी और बड़े पैमाने पर जिला बल के जवानों की तैनाती की गई है। उन्होंने आम लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। फ्लैग मार्च में डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसी अरविंद कुमार, एसडीओ सुरेंद्र उरांव, डीएसओ मनिंद्र भगत, एनडीसी विजय दास, एसडीपीओ संदीप सुमन, थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत संबंधित शामिल थे।