स्वर्णकार संघ ने निकाला चांदी के झंडे के साथ जुलूस

0
101

 

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। रामनवमी महापर्व पर शहर के विंड मोहल्ला स्थित महावीर मंदिर में स्वर्णकार संघ के द्वारा धूमधाम से पूजा के उपरात प्रसाद वितरण किया गया। संघ के पदाधिकारी के अलावे उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों को अंग वस्त्र, तलवार और लाठी से भेंट कर सम्मानित किया गया। संघ के सचिव गुड्डू सोनी ने अपने तरफ से पूजा व्यवस्था मंच के प्रेम सोनी, रंजय सोनी, प्रदीप सोनी को श्रीमद् भागवत गीता, अंग वस्त्र और इलेक्ट्रिक छड़ी देकर सम्मानित किया। साथ ही स्वर्णकार संघ की ओर से संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को भी तलवार, अंग वस्त्र एवं श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। छोटो ने बड़ों का आशीर्वाद लिया और सभी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के छवि को अपने में समाहित करने का संकल्प लिया। ज्ञात हो की कई वर्षाे से स्वर्णकार संघ चतरा द्वारा चांदी के झंडा एवं महावीर पताका के साथ पूरा नगर भ्रमण किया जाता है। जो विंड मोहल्ला से पूरे गाजे बाजे एवं श्री राम के जयकारों के साथ संघ के लोग निकलते हैं जो पेट्रोल पंप होते हुए मेन रोड फिर केसरी चौक होते हुए गुदरी मोहल्ला स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा और प्रसाद ग्रहण कर विश्राम करते हैं फिर पुनः वहां से मेन रोड होते हुए और नईकी तालाब होते हुए विंड मोहल्ला स्थित महावीर मंदिर में सभी पहुंचते हैं और वहां भ्रमण समापन कर दिया जाता है। इस दौरान रास्ते में जितने भी मंदिर होते हैं सभी में पूजा अर्चना और प्रसाद चढ़ाया जाता है और सभी को प्रसाद बांटा जाता है। इस वर्ष पूजा की सारी तैयारियां प्रेम सोनी, रंजय सोनी, प्रदीप सोनी के द्वारा किया गया। चांदी के झंडा जुलूस में संरक्षक बजरंगी प्रसाद सोनी, अध्यक्ष शंकर प्रसाद सोनी, सचिव गुड्डू सोनी जी, पूजा व्यवस्था मंच के एवं प्रवक्ता प्रेम सोनी जी, प्रदीप सोनी, रंजय सोनी, सुरेश सोनी, अंजय सोनी, चंदन सोनी, विनोद सोनी, श्रवण सोनी, रंजीत सोनी, संजय सोनी, उदय सोनी, संतोष प्रसाद सोनी, श्री बिगन प्रसाद सोनी, सूरज सोनी, विक्की सोनी, महेंद्र प्रसाद सोनी, बाबू सोनी, मिक्कू सोनी, पप्पू सोनी के अलावे भारी संख्या में संघ के सदस्य शामिल थे।