
न्यूज स्केल संवाददात
चतरा/पत्थलगड़ा। जिला मुख्यालय के अलावे पत्थलगड़ा आदि प्रखंड़ों में हर्षाेल्लास के साथ सरहुल पर्व मनाया गया। पत्थलगड़ा के मैराल पंचायत में सरहुल पर सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित होकर एक दूसरे को पर्व की बधाई जोहार के संबोधन के साथ देते नजर आएं। ज्ञात हो की सरहुल में आदिवासी समाज के लोग प्राकृतिक की पूजा करते हैं साथ ही ढोल मंदार की थाप पर संथाली नृत्य, गीत गाकर लोग खुशियां मनाते हैं। उपस्थित लोगों ने कहा, हम आदिवासी प्रकृति से अत्यंत प्रेम करते हैं तथा प्रकृति अर्थात वन के निकट रहकर वन की रक्षा करते हैं। यह संकल्प पूरे भारतवासियों को लेनी चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। सरहुल झारखंड का लोकप्रिय त्यौहार है, जो पूरे झारखंड में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल थे।