अति उग्रवादी प्रभावित बेंगोकला और पोलपोल में मतदाताओं में विश्वास जगाने देर रात पहुंचे डीसी, हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन

0
97

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। लोकसभा आम चुनाव चुनाव 2024 को लेकर 20 मई को जिले में मतदान दिवस निर्धारित है। इसे लेकर प्रशासन द्वारा सफल बनाने हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के नेतृत्व में जिले के वरीय अधिकारी विभिन्न प्रखंडों में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जनजागरूक व सजग करने में जुटे हैं। इसी अभियान के तहत जिला प्रशासन चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत अब गांवों में रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावे विद्यालयों में स्टोरी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, रंगोली, मेहंदी समेत अन्य कार्यक्रम कराएं जा रहे हैं। जागरूकता अभियान के दौरान बीते रात जिला प्रशासन अति उग्रवादी प्रभावित कान्हाचट्टी प्रखंड के बेंगोकला एवं कोल्हैया के पोलपोल पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक किया। बेंगोकला पंचायत सचिवालय एवं पोलपोल गांव में उपायुक्त ने रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान की महत्ता को समझाते हुए, मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर की जाने वाली व्यवस्था, 85 से उपर उम्र के और दिव्यांग मतदाताओं, मतदान केंद्र पर पहुंचने में शारीरिक रूप से असक्षम मतदाता को पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर पर जाकर मतदान कराने की सुविधा के बारे में एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी देकर सैकड़ो मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाया एवं अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बुजुर्ग मतदाताओं को लोकतंत्र का गौरव बताकर उनके साथ सेल्फी भी खिंचाई। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश अतिउग्रवादी प्रभावित क्षेत्र में उपायुक्त ने देर रात तीन घंटे से ज्यादा समय तक कराया रात्रि चौपाल। ज्ञात हो की बेंगोकला (मतदान केन्द संख्या 375) एवं पोलपोल (मतदान केन्द्र संख्या 381) दो अति नक्सल प्रभावित एवं सूदूरवर्ती गांव हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में बेंगोकला में 56.14 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव में भयमुक्त वातावरण में लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके लिए मतदाताओं में विश्वास जगाने के उद्देश्य से देर रात इस गांव में जिला निर्वाचान पदाधिकारी सह उपायुक्त करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों के बीच रहे। मौके पर उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त पवन मंडल, एसडीएम सुरेंद्र उरांव, डीईओ दिनेश मिश्र, डीएसई अभिषेक बड़ाइक, डीएसपी मुख्यालय रोहित रजवार, नजारत उप समाहर्ता विजय कुमार दास, थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा, सीओ प्रमोद कुमार, जिला जनसंपर्क कार्यालय सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशिकांत कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।