न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हज़ारीबाग:-कांग्रेस समर्पित कार्यकर्ता बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी प्रखंड स्थित गर्री पंचायत के मुखिया हित नारायण साव ने पीएम नरेंद्र मोदी और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी छोड़कर सोमवार को हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के आवासीय परिसर में अहले सुबह पहुंचकर भाजपा का दामन थाम लिया ।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले गर्री मुखिया हित नारायण साव ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय हित और जनहित के आदर्शों पर कार्य करती है जिससे प्रेरित होकर मैं भाजपा का दामन थाम रहा हूं और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को जिताने में पूरी क्षमता झोंक दूंगा ।
मौके पर केरेडारी मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, उपेंद्र सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शेर सिंह, युवा अधिवक्ता इंद्र कुमार पंडित, रंजन चौधरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।