न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। शनिवार देर शाम टंडवा प्रखंड क्षेत्र के बरकुटे निवासी विशेश्वर साव उर्फ काला साव के घर में रखे पुआल में आग लगने के दौरान चपेट में आये 3 वर्षीय बच्ची की झुलसने मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाम लगभग चार बजे की है। बताया गया कि बच्चे अपने आंगन में खेल रहे थे, इसी दौरान अल्बेस्टर के रूम में रखे पुआल में अचानक आग लग गई। कुछ बच्चे बाहर निकल कर हल्ला मचाने लगे जिसे सुनकर पड़ोसियों ने काफ़ी मशक्कत से आग पर काबू तो पा लिए, पर आशीष साव की 3 वर्षीय बच्ची बुरी तरह झुलस गई और मौके पर हीं मौत हो गई। वहीं हृदयविदारक घटना व परिजनों के आर्तनाद से सभी मर्माहत हैं।