
न्यूज स्केल संवाददात, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुपिन के क्षतिग्रस्त चाहरदीवारी का जायजा सीओ राकेश सहाय ने लिया। ज्ञात हो कि चाहरदीवारी गुरुवार को 12 चक्का ट्रक के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गया था। विद्यालय के करीब 30 से 35 फीट क्षतिग्रस्त चाहरदीवारी की जानकारी लेते ही सीओ श्री सहाय ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जल्द चारदीवारी निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके बाद सीओ मतदान केंद्र 161, 157, 158 व 159 का निरीक्षण किया। इस क्रम में रुपिन में जर्जर रैंप को दुरुस्त करने व विद्यालय परिसर में खराब पड़े समरसेबल व मोटर को चुनाव से पहले दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जबकि शौचालय, बिजली सहित अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया।