न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना में सीसीएल अधिकारी व कर्मी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हैं। प्रयोजना प्रारंभ से ही अवैध वसूली का खेल जारी है। पिछले एक पखवाड़े के अंदर दूसरी बार एसीबी की टीम दस्तक दिया था। सूत्रों के मुताबिक एक कोल कारोबारी लिफ्टर से रकम मांगी गई थी। जिसकी शिकायत कारोबारी ने सीबीआई-एसीबी टीम से की थी। बुधवार को टीम के एक दर्जन अधिकारी अम्रपाली कोल परियोजना में छापेमारी को पहुंचे। इस दौरान कोल कारोबारी से 50 हजार घुस लेते जीतन गांझू को टीम ने धर दबोचा। बताया गया की कोल डिस्पैच पदाधिकारी सुधांशु शर्मा के नाम से मोटी रकम लिया गया था। जिसके बाद श्री शर्मा को टीम ने हिरासत में लेकर कोयलांचल में सनसनी मचा दी है। टीम ने सुधांशु शर्मा से लंबी पूछताछ की तो उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं, सूत्रों की माने तो श्री शर्मा ने सीबीआई टीम को बताया कि घुस की कोल कारोबारी से तेरह रूपए प्रति टन ली जाती है। वसूल की गई रकम महाप्रबंधक तक पहुंचती है। जिसके बाद टीम आग बबूला हो गई । टीम ने महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह से भी पूछताछ कर रही है। बताया गया की एसीबी के एक दर्जन अधिकारी दस बजे दिन से ही जाल बिछा लिया था। तीन बजे दिन जैसे ही कोल कारोबारी ने रिश्वत दिया पहले से घात लगायें अधिकारियों ने दबोच लिया। रिश्वत की रकम कितनी है यह साफ नहीं हो पाया है, पर घूस की रकम बडी थी। बताते चलें कि पिछले 19 मार्च को एसीबी टीम ने 25 हजार घूस लेते सिविल विभाग के जेई रामभज्जू को गिरफ्तार किया था। इस प्रकार पिछले 12 दिनों में सीसीएल में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े प्रहार से अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा गया है। वैसे अबतक एसीबी टीम ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों से पूछताछ जारी है।