न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। वन विभाग ने लकड़ी माफिया के विरुद्ध कुंदा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग टीम को लकड़ी तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुंदा उत्तरी वन क्षेत्र के अंतर्गत बुटकुईया एवं खुशियाला बॉर्डर के जंगल से वन विभाग ने दो ट्रैक्टर पर लदा साले प्रजाति के 40 पीस लकड़ी का बोटा जप्त किया है। प्रभारी वनपाल मुन्ना उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में लकड़ी तस्कर, तस्करी के उद्देश्य से जंगल से बेस कीमती लकड़ी काटकर ट्रैक्टर से ले जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जब टीम खुशियाला जंगल पहुंची तो तस्कर वन विभाग की टीम को देखकर भाग निकलें। प्रभारी वनपाल ने आगे बताया कि तस्कर कौन है और ट्रैक्टर किसकी है पता लगया जा रहा है। जांच पड़ताल कर आगे की कारवाई किया जाएगा। छापामारी अभियान में कुटिल बिट के प्रभारी वनपाल नितेश कुमार, वनरक्षी मुकेश कुमार, दिवाकर कुमार दास, शिवकुमार सिंह, रविशंकर आदि शामिल थे।