
न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राहुल देव ने अबुआ आवास निर्माण कार्य को लेकर पंचायत सचिव व आवास कोऑर्डिनेटर के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव व आवास कॉर्डिनेटर को अबुआ आवास निर्माण कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि अबुआ आवास निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी को बक्सा नही जाएगा। ससमय आवास पूर्ण कराने का निर्देश सम्बंधित पंचायत सचिव व कॉर्डिनेटर को दिया। बैठक में पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया, दिगम्बर पांडेय, उज्वल सिंह, चितरंजन शर्मा, आवास कॉर्डिनेटर फरहत नाजनी उपस्थित थे।