Hantarganj/Chatra: गहरे पानी में डूबने से हंटरगंज में युवक की मौत, श्रम मंत्री ने शोकाकुल परिजनों से की मुलाकात

0
208

गहरे पानी में डूबने से हंटरगंज में युवक की मौत, श्रम मंत्री ने शोकाकुल परिजनों से की मुलाकात

चतरा/हंटरगंज। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत जबड़ा पंचायत के ईश्वर यादव के बड़े पुत्र रूपेश यादव 22 वर्षीय की मौत नावाडीह पनारी स्थित माइंस तालाब नुमा गड्ढ़े में डूब जाने से हो गई है। युवक के निधन की सूचना पर गांव पहुंच राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति की कामना की। शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर ढ़ाढस बंधाते हुए हरसंभव मदद करने की बात कही। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही रूपेश कुमार होली पर्व में नहाने माइंस तालाब गया था, जहां गहरा पानी में डूब जाने मौत हो गई। शुक्रवार को भी शव के खोजबीन में एनडीआरएफ की टीम लगी रही, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव का पता नही चल पाया था।