कृषि यंत्रों पर दी जा रही रामनवमी तक विशेष छूट, पशुमेला में कृषि यंत्रों की लगी है प्रदर्शनी
पत्थलगड़ा(चतरा)। जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्ग नावाडीह स्थित एस राज इंटरप्राइजेज द्वारा सिमरिया प्रखंड के टूटीलावा में लगे एतेहासिक 10 दिवसीय पशुमेला में कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। संचालक ने बताया कि एसराजा कम्पनी का पावर टीलर, पावर विडर, ब्रस कटर, धान कटर एंव मिनी ट्रैक्टर की प्रदर्शनी मेले में लगाई गई है। जहां कृषि कार्य में इस्तेमाल होने वाले मशीनों को देखने के लिए काफी संख्या किसान पहुंच रहे हैं। डीलर रामचन्द्र दांगी एंव प्रमोद दांगी ने मशीनों के डेमो कर विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी बताया की हमारे प्रतिष्ठान में 3 एचपी से 14 एचपी तक के एसराजा कम्पनी के पावर टीलर, पावर विडर के अलावे होंडा कम्पनी का पावर टीलर एक साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है। साथ ही हमारे यहां सर्विसिंग एंव सभी मशीनों के पार्ट्स उपलब्ध है। उन्होंनें कहा की इस मशीन के माध्यम से एक घंटा में 7 से 8 कट्ठा जमीन की जुताई करने के साथ टेलर लगाकर माल ढूलाई भी कर सकते हैं। डीलर द्वारा बताया गया की रामनवमी तक किसी भी मशीन की खरीदारी पर 2000रूपये की विशेष छूट दी जा रही है।