सीएससी बाल विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल घोषित, बच्चों को दिया गया प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

0
209

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्ध प्रखंड अंतर्गत गंडके पिण्डारकोन में संचालित सीएससी बाल विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं आगे की कक्षा में प्रवेश कर लेने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। सभी को अगली कक्षा में आने पर और लग्न से पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया है और बच्चों के अभिभावको से नन्हें मुन्हे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग करने की अपिल किया गया है। बता दें कि सीएससी बाल विद्यालय की सीएससी अकादमी प्रमुख पहल है। यह भारत में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी-सक्षम प्रीस्कूलों का सबसे तेजी से बढ़ता नेटवर्क है। यह 3 से 7 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए आनंदमय शिक्षा पर केंद्रित है। ये प्रीस्कूल प्राथमिक रूप से नर्सरी और केजी या एलकेजी और यूकेजी में कार्य करते हैं। बच्चों के परीक्षाफल प्रमाण पत्र वितरण समारोह में पहुंचे सीएससी जिला प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा ने उपस्थित अभिभावकों को बताया कि सीएससीबीवी बचपन की देखभाल और शिक्षा के क्षेत्र में एक जगह बनाने में सक्षम है। विद्यालय प्रबंधक संदीप कुमार यादव ने आगामी सत्र 2024-25 के लिए ग्रामीण बच्चों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्देश्य के साथ उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय की गुणवता से अवगत करवाया।