
न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बघमरी मोड आए दिन हो रहे हादसों के कारण हत्यारी मोड़ के नाम से विख्यात होता जा रहा है। यह मोड़ गिद्धौर के बड़की नदी से करीब 200 मीटर हजारीबाग जाने वाले मुख्य मार्ग में पड़ता है। तीखे मोड होने के कारण आए दिन छोटी-बड़े वाहन नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं। यहां तक की उक्त मोड पर आधा दर्जन लोग अपनी जान गवां चुके हैं। जबकि दर्जनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीण उक्त मोड पर स्पीड ब्रेक व तीखे मोड होने की सूचना पट्ट लगाने की मांग पथ प्रमंडल विभाग के साथ परिवहन विभाग से कई बार कर चुके हैं। परंतु इस पर आज तक कोई पहल नहीं किया गया। वैसे में आए दिन निरंतर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन उक्त मोड पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि वाहन पर सवार यात्री बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो वाहन चतरा से हजारीबाग जा रहा था। इसी क्रम में उक्त मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर महुआ पेड़ में जा टकराया। वाहन जोरी के रवि रंजन कुमार का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी लिया और क्षतिग्रस्त वाहन जेएच 01सीजे 5275 को अपने कब्जे में कर लिया है।