पहली बार रिकॉर्ड मतों से विजयी होकर सांसद बनेंगे हजारीबाग के माटी के लाल मनीष जायसवाल- किसुन दास

0
89

हज़ारीबाग:-हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के मनातू पंचायत के गोदपा में उनके जनसंपर्क से जुड़े सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सह भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसुन दास ने अपने संबोधन में कहा की पहली बार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा रिकॉर्ड मतों से विजयी होकर हजारीबाग के माटी के लाल मनीष जायसवाल सांसद बनेंगे। उन्होंने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है की केरेडारी की जनता पूरे लोकसभा क्षेत्र में लीड करेगी ।