न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
लगभग 12 फ्रेंचाइजी लेंगे हिस्सा
हजारीबाग:-जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी डॉल्फिनों रिजॉर्ट में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में शुक्रवार को आयोजकों द्वारा दी गई।डॉल्फिनों रिजॉर्ट सह डॉल्फिनों फ्रेंचाइजी के मुख्य प्रबंधक विकास कुमार ने उपस्थित मीडिया कर्मियों को बताया कि आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 12 फ्रेंचाइजी अपनी अपनी टीमों के साथ इस टूर्नामेंट में किस्मत आजमाएंगे।कहा कि खिलाड़ियों का निबंधन 5 अप्रैल से आरंभ हो जाएगा,साथ ही फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों का ऑक्सन डॉल्फिनों रिजॉर्ट में 9 अप्रैल से आरंभ होगा।फ्रेंचाइजी में एमडीएम,फ्लोरेस्टा,पैंथर, आरोग्यम,बुलफाइटर,डॉल्फिनों,एलिगेंट,संत जोन,गैलेक्सी हाई स्कूल शामिल हैं। श्री कुमार ने आगे कहा कि टूर्नामेंट के मैच छड़वा एवं संजय सिंह स्टेडियम में खेले जायेंगे।कहा कि इस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि लगभग 10 लाख है। मौके पर उपस्थित करण जायसवाल ने टूर्नामेंट के लोगो का अनावरण करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ता है साथ हीं उन्हे एक प्लेटफार्म भी उपलब्ध होता है। प्रेस वार्ता में रवि सिंह, नज़ीर अंसारी,शान सैयद,मनोज सिन्हा,कुणाल कुमार,अमित गुप्ता,अंकित गुप्ता,शेखर लाल,संजय गुप्ता,विशाल कुमार, शेखर सिन्हा,अमित सिन्हा,सौरभ आनंद एवं अमित देव समेत कई अन्य मौजूद थें।मंच संचालन अमिताभ श्रीवास्तव ने किया।