
लोहरदगा( कैरो): प्रखंड क्षेत्र के गजनी पंचायत के गाराडीह में राजकीय उत्क्रमित उर्दू विद्यालय से ध्याह्न भोजन का चावल चोरी हो गया था। जिसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक देवनंदन नायक के द्वारा लिखित शिकायत देकर विद्यालय परिसर में मध्याह्न भोजन के लिए रखे गए थे. 8 क्विंटल चावल अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी होने की रिपोर्ट कैरो थाना में दर्ज कराया गया था। कैरो थाना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए छापा मारकर गाराडीह निवासी सहबू अंसारी के पुत्र सादिक अंसारी को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की. पूछताछ में सादिक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि चोरी की गई चावल को भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी निवासी रोहित कुमार साहू पिता दिनेश साहू के दुकान में बेच दिया है। पुलिस ने चोरी की चावल बेचने वाला सादिक अंसारी और खरीदने वाला रोहित कुमार साहू दोनों को गिरफ्तार कर उक्त चावल को बरामद कर दोनों अपराधकर्मी को जेल भेज दिया। कैरो थाना कांड संख्या 16/24 धारा 379,34 भादवी की धारा दर्ज कर कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की खोजबीन में जुट गई है