चतरा संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन से नीलम देवी हो सकती है प्रत्याशी

0
166

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पटना स्थित आवास पर नीलम देवी से विशेष मुलाकात

चतरा: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही चतरा संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक दलों में उठा पाठक का दौर शुरू हो गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलकर नीलम देवी ने चतरा लोकसभा क्षेत्र से अपने दावेदारी ठोक दी है ।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से पटना स्थित आवास पर मिलने के बाद चतरा संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय नेत्री नीलम देवी ने कहा है कि चतरा संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के रूप में प्रत्याशी बनाने का आश्वासन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दी है ।उन्होंने बताया कि चतरा संसदीय क्षेत्र से महा गठबंधन का प्रत्याशी ही चुनावी समर में जीत हासिल करेगा। इसलिए उन्होंने अपनी सशक्त दावेदारी पेश करते हुए राजद सुप्रीमो को आश्वासन और विश्वास दिलाया है कि यदि महागठबंधन के रूप में उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है तो जीत अवश्य मिलेगा। गौरतलब है कि चतरा संसदीय क्षेत्र से नीलम देवी झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर भी अपना भाग्य आजमा चुकी है और चतरा संसदीय क्षेत्र में नीलम देवी की अच्छी खासी पकड़ भी है। चतरा संसदीय क्षेत्र के चतरा, सिमरिया, लातेहार,मणिका और पलामू के पांकी जिला चतरा संसदीय क्षेत्र में आते हैं। सभी विधानसभा क्षेत्र में नीलम देवी की अच्छी पकड़ बताई जाती है।