झारखण्ड /गुमला-होली पर पुलिस ड्यूटी निभाई तो वहीं अंग्रेजी शराब की दुकानों को होली पर पहली बार खुला रहा आसानी से इस बार होली पर्व पर शराब उपलब्ध कराने की व्यवस्था जैसे सरकार ने कर दी यही कहा जा सकता है यहां बताते चलें कि गुमला में आज होली का पर्व है और हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं चौक चौराहों पर होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी होली पर्व को छोड़कर पुलिस टीम जहां ड्यूटी पर तैनात थे और दूसरी तरफ खासकर होली पर्व पर बंद रहने वाले अंग्रेजी शराब की दुकानों को इस होली पर खुला रखा गया और यह सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों पर शराबियों की कतारे लगी हुई थी और साथ ही इन शराब की दुकानों से शराब की खेप भी लोगों को ले जाते हुए देखा गया है यहां बताते चलें कि आबकारी विभाग द्वारा छोटे-छोटे महुआ शराब विक्रेता को होली पर छापामारी अभियान शुरू कर गिरफ्तारी की जाती है जो अवैध है वहीं होली पर हुडदंग ना हो प्रशासन द्वारा शराब पर अंकुश लगाने का दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं पर आज होली पर खुलेआम अंग्रेजी शराब की दुकानों को खुला देखकर नियमों को आसानी से जनता समझ चुकी है।