हजारीबाग : होली से पहले चौपारण पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों को किया विफल, भगहर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार तस्करी की थी योजना

0
70

हजारीबाग : -ताजा मामला चौपारण थाना क्षेत्र का है। जहां थाना प्रभारी दीपक सिंह द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। श्री सिंह ने बड़ी खेप मे सुदूरवर्ती क्षेत्र भगहर से अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। रविवार की सुबह पुलिस अधीक्षक हज़ारीबाग़ को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम भगहर में संजय केशरी के घर में अवैध तस्करी के लिए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर छिपाकर रखा गया है और इसे बिहार में तस्करी करने की योजना बनाई जा रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया और चौपारण थाना प्रभारी पु०अ०नि० दीपक कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ भगहर में संजय केशरी के घर के पास पहुंचे और विधिवत घेराबंदी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 20 पेटी बीयर और 15 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 78/24 दिनांक 24/03/24 धारा 270/272/273/290/414 आईपीसी एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जप्त सामानो का विवरण किंगफिशर कम्पनी का बियर 20 पेटी, इम्पिरियल ब्लू कम्पनी का 375 एमएल का 12 पेटी, रॉयल स्टेग कम्पनी का 375 एमएल का 02 पेटी, सिगनेचर कम्पनी का 375 एमएल का 01 पेटी जब्त की गई। छापामारी दल में पु०अ०नि० दीपक कुमार सिंह थाना प्रभारी चौपारण थाना, पु०अ०नि० मदन मुंडा चौपारण थाना, स०अ०नि० जगदीश चन्द्र प्रधान चौपारण थाना और चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।