भुइयां समाज के होली मिलन समारोह में खूब उड़े गुलाल

0
121

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बरियातू पंचायत भवन के समीप अखिल भारतीय भुइयां समज द्वारा शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष विजय भारती व संचालन सचिव बिरेंद्र भुइयां ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन राम नायक, जिलाध्यक्ष उमेश भारती, जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राम व कामेश्वर भूइयां उपस्थित थे।इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। साथ ही होली में शराब नहीं पीने का संकल्प सभी ने लिया। मौके पर दिलीप भारती, सदानंद भुइयां, दुर्गा भुइयां, एवं भुइयां परिवार के समस्त लोग उपस्थित थे।