Giddhaur/Chatra: झांकी प्रसूति समिति के अध्यक्ष बने प्रभात, कोषाध्यक्ष मुकेश

0
284

झांकी प्रसूति समिति के अध्यक्ष बने प्रभात, कोषाध्यक्ष मुकेश

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित भास्कर स्वालंबन क्लब ऊपर मुहल्ला में गुरुवार को रामनवमी व झांकी प्रस्तुति को ले बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक श्यामसुंदर व संचालन पवन कुमार ने किया। सदस्यों ने रामनवमी पूजा धूम धाम से मनाने के साथ झांकी प्रस्तुति का निर्णय लिया और सर्वसम्मती से झांकी संचालन समिति का गठन करते हुए प्रभात कुमार उर्फ सोनू को अध्यक्ष, मंटू उर्फ आशुरंजन कुमार को सचिव, मुकेश कुमार को कोषाध्यक्ष, कविंद्र कुमार उपाध्यक्ष, भुनेश्वर दांगी को सह सचिव, संयोजक श्यामसुंदर दांगी व शंकर दांगी का मनोनयन किया गया। बैठक में भारी संख्या में ग्रामीण व क्लब सदस्य उपस्थित थे।