Giddhaur/Chatra: बाइक के चपेट में आने से युवक की मौत

0
267

बाइक के चपेट में आने से युवक की मौत

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी पंचायत स्थित ओबरीडीह मोड़ के समीप अज्ञात बाइक के चपेट में आने से एक युवक की मौत बीते मंगलवार देर रात घटनास्थल पर हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के द्वारी गांव निवासी हेमलाल यादव का पुत्र प्रमोद यादव 23 वर्ष (23) के रुप में की गई। बताया जाता है की युवक पत्थलगड्ढा से पैदल अपने घर वापस जा राहा था। इसी बीच ओबरीडीह मोड़ के समीप एक अज्ञात बाइक ने युवक को अपने चपेट में ले लिया। जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकी रात का लाभ उठाकर बाइक सवार बाइक लेकर भागने में सफल रहा। वहीं सुचाना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और बुधवार की सुबह सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। युवक के असमय मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है और रंगों का त्योहार होली फीका पड़ गया।