डीएम व एसपी का आदेश हुआ हवा-हवाई, नशे में धूत ट्रक चालक ने सात को रौंदा, एक की मौत
पांच विम्स पावापुरी रेफर, एक का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
डीएम व एसपी ने होली को लेकर सड़को पर ब्रेथएनेलाइजर से जांच का दिया था आदेश
बिहार/नवादाः नवादा जिले के पकरीबरावां थाना अंतर्गत पकरीबरावां बाजार में मंगलवार को एक ह्रदय विदारक घटना घटी। शराब के नशे में ट्रक चला रहे चालक ने कई लोगों को रौंदते हुए भागने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पहले एक दुकान में घुसा, उसके बाद कई लोगों को रौंदते हुए पलट गया। ट्रक के नीचे सात लोग दब गए, आसपास रहें लोगों ने ट्रक से दबे लोगों को निकाला और सभी को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। शेष सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दतरौल गांव निवासी मो. अनवर के रुप में की गई है। वहीं घायलों में पकरीबरावां के ही 10 वर्षीय मनीष कुमार, 12 वर्षीय नीतीश कुमार, 35 वर्षीय चालक कारु ठाकुर, 6 वर्षीय सचिन कुमार, 7 वर्षीय कारु कुमार तथा 5 वर्षीय शिवानी कुमारी शामिल ह। जिसमें मनीष, नीतीश, चालक कारु, सचीन को गंभीर स्थिति में विम्स पावापुरी रेफर किया गया है। वहीं शिवानी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। बताया जाता है शराब के नशे में धूत अनियंत्रित ट्रक चालक ने कई लोगों को रौंदते हुए भाग रहा था, इस दौरान पकरीबरवां बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक के नीचे सात लोग दब गए। मृतक के परिजन ने बताया कि अनवर अपने गांव जा रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक पलट गई और अनवर भी ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक और उपचालक को पकड़कर जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। इस क्रम में एक बाइक भी ट्रक के नीचे आ गया, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा जारी है।