चर्चित प्रकाश यादव हत्या कांड का मास्टर माइंड गिरफ्तार, दोस्त ने ही मिलकर की थी हत्या
चतरा। शहर के चर्चित प्रकाश यादव हत्या कांड का मास्टर माइंड बिमल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर मगंलवार को जेल भेज दिया। एसपी राकेश रंजन द्वारा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के दिभा मोहल्ला से हत्यारे की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि मामले में चार आरोपी को पूर्व में ही पुलिस जेल भेज चुकी है। जबकि घटना के बाद फरार मास्टरमाइंड को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा की जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि विगत 15 फरवरी को शहर से सटे हेरूवा नदी बसंती टोला तपेज क्षेत्र में दिभा मोहल्ला ग्वालटोली निवासी प्रकाश कुमार की निर्मम हत्या हुई थी। पुलिस के अनुसार दिभा मोहल्ला के ही रहने वाले उसके दोस्तों ने पहले शराब पिलाया और फिर पिट-पिटकर मौत के घाट उतार दिया था। एसआईटी में थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एसआई प्रकाश सेठ, बिना कुमारी व एएसआई महेंद्र ठाकुर समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।