सीओ ने बालू घाटों का लिया जायजा, कई जगहों पर भंडारण पाया अवैध बालू

0
1004

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलबल नदी के विभिन्न घाटों से अवैध बालू उठाव को लेकर मंगलवार को अंचल अधिकारी राकेश सहाय ने घाटों की जांच की। इस क्रम में ओबरिडीह नदी, मुहाने नदी के साथ द्वारी के छठ घाट पहुंच कर बालू घाट का अवलोकन किया। इस क्रम में कई जगहों पर अवैध रूप से बालू का भंडारण भी पाया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय ओबरिडीह को समय से पहले बंद पाया। यहां तक की विद्यालय परिसर में करीब 10 ट्रैक्टर बालू की अवैध भंडारण भी पाया। इस पर संज्ञान लेते हुए विद्यालय के सचिव बासुदेव यादव पर भी कार्रवाई करने की बात कही है। अंचल अधिकारी ने कहा कि अवैध बालू के धंधे में संलिप्त बालू माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति में अवैध बालू का उठाओ नहीं करने दिया जाएगा। यहां तक की ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर बालू का अवैध भंडारण किया गया है। वैसे में जमीन के मालिकों को भी चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। अंचल अधिकारी के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। दूसरी और अंचल अधिकारी ने थाना प्रभारी को पत्र प्रेषित कर बालू उठाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।