न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित सुगम्य निर्वाचन हेतु जिला अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। दिव्यांग मतदाता जो बूथ तक पहुंचने में असमर्थ है उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी की जा रही है। वहीं वैसे 80 से ऊपर के वृद्ध मतदाता जो मतदान केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ है। वैसे मतदाताओं को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही बैठक में उपस्थित एनजीओ के प्रतिनिधि व स्वीप आइकान से भी अपना सुझाव साझा करने को कहा। जिसमें दिव्यांग स्वीप आइकन ने जानकारी दिया कि कुछ मतदान केन्द्रों पर रैंप नहीं होने के कारण या व्हील चेयर नहीं रहने के कारण दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में कठिनाई होती है। इसपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा वैसे बूथों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाय। उन्होने आगे कहा वैसे दिव्यांग मतदाता या 80 से ऊपर आयु वर्ग के मतदाता का नाम मतदाता सूचि में शामिल नहीं हो सका है वैसे मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उनका नाम मतदाता सूचि में ससमय शामिल करने का निर्देश दिए। उनहोने कहा शत प्रतिशत मतदान दिवस के दिन मतदान हो इसके लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, सिविल सर्जन डा0 जगदीश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला सूचना विज्ञापन पदाधिकारी, सचिव नेहरू युवा केन्द्र समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।