भाजपा से लोहरदगा प्रत्याशी समीर उरांव के इर्द-गिर्द बड़बोले नेता अचानक सक्रिय हो जाने से कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावनाओं का हो रहा संचार*

0
308

झारखण्ड/गुमला -भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को टिकट मिलते ही अचानक तेवर लिए कुछ भाजपा सदस्यों की सक्रियता एवं प्रत्याशी निकटता भाजपा कमेटी में ला रही है दरार- लोकसभा चुनाव 2024 में लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने समीर उरांव को चुनावी मैदान में उतारा गया है और इसके साथ ही कुछ बड़बोले नेता जो पार्टी के लिए सक्रिय होकर काम करने से दूरी बनाए रखी थी वहीं गुमनाम जाने वाले सक्रिय सदस्य लोहरदगा प्रत्याशी समीर उरांव को लेकर ऐसे सक्रिय हो गए हैं और अपना रूतबा दिखाने में लगे हुए हैं भाजपा जिला कमेटी में ऐसे लोगों से अंदर ही अंदर बंद जुबानी से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने अपनी नाराज़गी जताई है नाम नहीं छापने की शर्तें पर बताया जाता है कि एक तो भाजपा ने लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से समीर उरांव को चुनावी मैदान पर उतारने में रूतबा दिखाने का काम किया गया है वहीं प्रत्याशी समीर उरांव के इर्द-गिर्द वैसे लोग सक्रिय होकर अपनी मनमानी चला रहें हैं जिससे अंदर ही अंदर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सक्रिय होकर काम करने वाले भाजपा के कर्मठ एवं समर्पित भाजपाइयों को ऐसा महसूस होता नजर आ रहा है कि चुनावी मैदान में प्रत्याशी समीर उरांव की जगह एका एक सक्रिय होकर लोकसभा चुनाव में अपना रूतबा दिखाने का काम शुरू कर दी है। विश्वसनीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में ऐसे लोगों से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को सतर्कतापूर्वक रहने की जरूरत है नहीं तो इसका असर चुनाव मैदान में भी वैसे चेहरे को लेकर असर पड़ सकता है और भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को चुनावी मैदान में उन चेहरों की वजह से भारी नुक़सान पहूंचेगा। इसलिए लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशी को सचेत रहने की जरूरत कार्यकताओं ने प्रेस के माध्यम से अपनी जिज्ञासाएं व्यक्त की है।