31 मार्च को शांति और अहिंसा का संदेश देने के लिए दौड़ेगा हजारीबाग, बीजेपी सांसद प्रत्याशी ने किया पोस्टर लांच

0
77

हजारीबाग के धावकों के लिए है खुशखबरी

हजारीबाग के जीतो हजारीबाग लेडीज़ विंग द्वारा आगामी 31 मार्च 2024 ( रविवार) को ‘आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन’ का आयोजन हजारीबाग झील परिसर में किया जा रहा है। तीन अलग- अलग आयु वर्ग में आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार भी विजेताओं को दिया जाएगा। आयोजकों के साथ शुक्रवार की सुबह हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विधिवत रूप से इस दौड़ का
पोस्टर लॉन्च किया और हजारीबाग के धावकों से इस पुनीत आयोजन में सम्मिलित होने का आवाह्न किया ।

ज्ञात हो की इसमें शांति और अहिंसा का संदेश देने के हजारीबाग और आसपास के हजारों धावक दौड़ लगाएंगे।