अवैध महुआ शराब भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त
इटखोरी(चतरा)ः सोमवार को इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के पितीज अनुसूचित मुहल्ला और पितीज छगरिया पाही स्थल पर पहुंचकर अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 80 किलो जावा महुआ को भी नष्ट कर शराब बनाने का बर्तन जप्त किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।