न्यूज स्केल संवाददाता, श्रीकांत राणा
चतरा। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, जिला स्वीप नोडल सह भू अर्जन पदाधिकारी चतरा वैभव सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र समेत समाहरणालय परिसर में उपस्थित आम जन ने शामिल होकर हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर किया और मतदाताओं को जागरूक किया। लोक सभा आम चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदाता निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करें। इसके लिए जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत स्तर, बैंक शाखा समेत अन्य जगहों पर अलग-अलग तरह के मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। साथ ही वैसे मतदान केंद्र जहां मतदान प्रतिशत कम है। वहां के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है।