झारखण्ड/गुमला -चैनपुर मुख्यालय के संत अन्ना हाई स्कूल के समीप दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोग जख्मी हो गए जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बारवे हाई स्कूल के दो छात्र पीपल चौक निवासी निरोज टोप्पो पिता अरूण टोप्पो एवं छतरपुर निवासी अनुराग तिग्गा पिता राफेल तिग्गा एक्जाम देने जा रहे थे तभी बम्हनी गांव निवासी चोन्हस मिंज के मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई जिसमें तीनों ज़ख्मी हो गई घायल छात्रों ने बताया कि बीच रोड में बस खड़ी थी जिसके कारण आगे से आने वाली गाड़ी का पता नहीं चल पाया जिसके कारण टक्कर हो गई घटना में चोन्हस मिंज के सिर एवं हाथ में गंभीर चोट लगी है जिसको देखते हुए डाक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं दोनों छात्रों का ईलाज जारी है।