सायकल से अयोध्या जा रहें रामभक्तो का स्वागत किया गया

0
234

झारखण्ड/गुमला साइकिल से अयोध्या जा रहे राम भक्तों का स्वागत प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदनी चौक में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के द्वारा माला पहना, अंगवस्त्र दे कर व जलपान कराकर स्वागत करते हुए रवाना किया. इस दौरान बजरंग दल के नीरज जायसवाल ने कहा साइकिल से अयोध्या तक का सफर निश्चित तौर पर भगवान श्री राम लाल के प्रति श्रद्धा वह भक्ति भाव को प्रदर्शित करता है. सभी के सकुशल अयोध्या पहुंच कर दर्शन की कामना भी लोगों ने किया. इस दौरान साइकिल से जा रहे कुणाल अग्रवाल ने बताया कि वे सभी राउरकेला के रहने वाले हैं भगवान राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी ने साइकिल से जाकर दर्शन करने का इच्छा जाहिर किया इसके निमित सभी शनिवार को राउरकेला से अयोध्या के लिए निकले है मंगलवार तक अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य रखा है. प्रत्येक दिन 200 किलोमीटर सफर करने का लक्ष्य हम सभी ने बनाया है. इस मौके पर अयोध्या जाने वालों में कुणाल अग्रवाल, कुशल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कुशल अग्रवाल, बिशन सिंह, अंकुश आहूजा व अभिषेक बंसल का नाम शामिल है. इस मौके पर स्वागत करने वालों में नीरज जायसवाल, सुधीर जायसवाल, पवन जायसवाल, गुड्डू साहू, रूपेश साहू, कुश साहू, हर्ष कुमार गुप्ता, विशाल गुप्ता, सुजय जायसवाल, नवीन साहू, संजय साहू, पवन सिंह व नीरज सिंह शाहिद के लोग मौजूद थे।