न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी( चतरा)। इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के धनखेरी पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर गांव में श्री श्री 1008 श्री नवदिवसीय रूद्र चंडी वार्षिक उत्सव महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा शुक्रवार को निकाली गई। जिसमें 501 कलशधारी महिला श्रद्धालु शामिल थीं। महिलाएं कल्याणपुर से कलश लेकर मुहाने उत्तरवाहिनी पहुंची, जहां विधि विधान से पूजा कर कलश में जल भरकर माता भद्रकाली मंदिर की परिक्रमा कर पुनः देवी मंडप पहुंचकर कलश स्थापित की। उसके उपरांत अज्ञाचार्य लक्ष्मी नारायण पाण्डेय के द्वारा मंत्रोचारण के साथ यज्ञ प्रारंभ किया गया। यज्ञ समिति ने बताया कि प्रवाची अंजनी सुप्रिया के द्वारा प्रत्येक दिन संध्या 7ः30 बजे से प्रवचन किया जाएगा। 2 मार्च 2024 से वेदी प्रतिष्ठा, पाठ प्रारंभ एवं संध्या में आरती भी किया जाएगा। 8 मार्च को वेदी पुजन, पाठ, रुद्राभिषेक श्रृंगार एवं हवन किया जाएगा। 9 मार्च को पाठ संपन्न, वेदी पुजन, हवन, पूर्णाहुति यज्ञ विसर्जन के साथ भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा।