
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय से समाहरणालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष धनंजय तिवारी ने मुलाकात की। इस दौरान सर्वप्रथम एसपी श्री पांडेय को गीता डायरी भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत किशोर न्याय अधिनियम के तहत बाल हित में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा किया गया, साथ ही बाल श्रम, बाल विवाह के साथ संगठित अपराध में बच्चों की संलिप्ता पर रोक लगाने पर भी विमर्श किया गया। वहीं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी की सभी थानों में पदस्थापन एवं प्रशिक्षण दिए जाने पर भी विमर्श किया गया। इसके साथ ही बाल हित के मुद्दे पर हर संभव सहयोग का आश्वासन एसपी श्री पांडेय ने दिया।