वन क्षेत्र से अवैध बालू उठाव में लगा ट्रैक्टर जब्त

0
282

न्यूज स्केल संवाददात, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। वन विभाग की टीम ने चतरा वन प्रक्षेत्र के सिंदुआरी कला वन सीमा के अंदर से अवैध रूप से बालू उठाव में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त किया।जब्त वाहन को टीम वन प्रक्षेत्र कार्यालय चतरा ले गई। बताया गया कि वन विभाग को पिछले कई दिनों से सिन्दूवारी वन क्षेत्र में अवैध बालू के खनन की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईएफएस बाघ पवन शालिग्राम के नेतृत्व में कार्यवाई की गई। टीम में प्रभारी वनपाल कमल किशोर, रोहित प्रसाद यादव, वनरक्षी धर्मेंद्र कुमार मिश्र, प्रकाश राणा, अनुज कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, गोपाल गंझू, तरूण रंजन, मुकेश कुमार सिंह गृह रक्षक शामिल थे।