नव पदस्थापित थाना प्रभारी को मुखिया ने अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया

0
99

न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के मंझगावा मुखिया सह दिशा सदस्य मंजित कुमार सिंह ने गुरुवार को नव नियुक्त थाना प्रभारी राहुल सिंह से औपचारिक भेंटकर पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान मुखिया श्री सिंह ने क्षेत्र में बढते नशाखोरी व स्पीड ड्राइव पर प्रतिबंध लगाने की अपील की। वही थाना प्रभारी ने मुखिया श्री सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था व अमन चौन हेतु सभी तरह के प्रयास करेंगे। साथ हीं पुलिस-पब्लिक सम्बंध मधुर बनाने का हर प्रयास किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयों का सहयोग की जरुरत है।