Hantarganj/Chatra: पुलिस ने ड्राई स्टेट बिहार भेजे जा रहे 240 बोतल केन बीयर किया जप्त

newsscale
2 Min Read

पुलिस ने ड्राई स्टेट बिहार भेजे जा रहे 240 बोतल केन बीयर किया जप्त

चतरा। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ड्राई स्टेट बिहार में होली के दौरान आपूर्ति के लिये स्टॉक किये गये अवैध विदेशी केन बियर का बड़ा खेप प्रतापपुर थाना क्षेत्र से जप्त किया। पुलिस टीम ने छापेमारी में गॉड फादर कंपनी के 240 केन बीयर जप्त किये हैं। अवैध अंग्रेजी शराब का खेप थाना क्षेत्र के चंद्री गोविंदपुर पंचायत के धर्मपुर गांव निवासी विजय साव के घर से बरामद किया गया है। पुलिस निरीक्षक ने इस संबंध में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड-बिहार बार्डर पर स्थित लखन साव के घर में बिहार में खपा कर मोटी रखम कमाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब स्टॉक किया गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी कर प्लास्टिक के तीन बोरो में छुपा कर रखें गए कुल 240 बोतल गॉड फादर कंपनी के केन बीयर बरामद किया गया। हालांकि इस दौरान घर के सभी सदस्य पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए थे। मामले में शराब तस्कर व माफियाओं के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अभियान में एसआई अखिलेश कुमार यादव व सत्यमान कुंभकार समेत ससस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *